Posted inGeneral News

केटीसी के राहत सामग्री वाहन को फतेहपुर से जयपुर के लिए किया रवाना

तहसीलदार दमयन्ती कँवर ने दिखाई हरी झण्डी

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी), कोरोना संकट के चलते प्रदेश में भामाशाह राज खान के निर्देशानुसार केटीसी फाउंडेशन की ओर चल रहे खाद्य सामग्री वितरण अभियान के तहत फतेहपुर स्थित होटल रॉयल पैलेस से जयपुर के लिए राहत सामग्री का वाहन रवाना किया गया। तसीलदार दयमंती कँवर ने हरी झंडी दिखाकर जयपुर रवाना किया। महासचिव मुबारिक अली ने बताया कि जयपुर में हालात के मद्देनजर जरूरत को देखते हुए राहत वाहन रवाना किया गया। फाउंडेशन के कार्यकर्ता शाहरुख माण्डेला ने बताया की इस अवसर समाजसेवी असलम खा भीचरी, अशोक जी खोटिया , महेंद्र जी थालोड़ , आबिद दाडुंदा , अमित बुरड़क कारंगा , पत्रकार प्रियव्रत जोशी , धर्मपाल जी , कॉमरेड इस्माइल खान मौजूद रहे।