Posted inGeneral News

कुबेर रसोई का हुआ शुभारंभ

प्रतिदिन 1000 खाने के पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों को किये जायेंगे वितरित

सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर ट्रस्ट सरदारशहर की तरफ से भामाशाह विकास कुमार मालू के सौजन्य से कुबेर रसोई का शुभारंभ हुआ। इस रसोई में प्रतिदिन 1000 खाने के पैकेट बना कर जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किये जायेंगे। अगल अलग गाड़ियों में विभिन्न वार्डो में वितरित होने वाले इन पैकेटों में पूड़ी-सब्जी, चावल- दाल के साथ-साथ शुभारम्भ के अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा, तहसीलदार सुशील सैनी, जितेन्द्र स्वामी, किशोर भारद्वाज जितेंद्र, राजवी, ट्रस्ट प्रतिनिधि संतोष आंचलिया घनश्याम बिड़ला, सन्दीप शर्मा आदि भी उपस्थित थे।