कुलोठ खुर्द के बेटे ने नेपाल में फहराया परचम

सूरजगढ़-सूरजगढ़ पहुंचने पर युवक का स्वागत करते हुए
सूरजगढ़-सूरजगढ़ पहुंचने पर युवक का स्वागत करते हुए

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कुलोठ खुर्द के होनहार युवक ने राष्ट्रीय ही नही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जैवलिन थ्रो मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव व प्रदेश सहित देश का नाम रोशन किया है। जानकारी के मुताबिक गरीबी की वजह से सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करने वाले 16 वर्षीय अजीज खान पुत्र गुलाम मोहम्मद ने जैवलिन थ्रो में हरियाणा प्रदेश के महेंद्रगढ़ में हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद नेशनल स्तर के मुकाबले में राजस्थान के अलवर में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही फिर इंटरनेशनल स्तर पर नेपाल में हुए जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 54.30 मीटर भाला फेंक प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता के बाद सोमवार को अजीज खान के सूरजगढ़ पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद ओला व लियाकत अली पठान ने होनहार युवक अजीज को सम्मानित किया।