Posted inGeneral News

कुमार अजय बने सहायक निदेशक

सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त ने किये आदेश जारी

चूरू, सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त की ओर से सोमवार को जारी आदेशों के अनुसार चूरू सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुमार अजय को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। अजय ने सोमवार को ही यहां सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में सहायक निदेशक पद पर कार्यग्रहण किया। इस उपलक्ष्य में अधिकारियों, कर्मचारियों, शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सीताराम जांगिड़, जसवंत सिंह, विक्रम सिंह, रामचंद्र, विनोद कुमार, बजरंग लाल, संजय कुमार, तेजपाल जाखड़, अजय कुमार सहित मीडियाकर्मी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में बतौर एपीआरओ कार्यग्रहण करने वाले अजय की पदोन्नति 2016 में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर हुई थी।