कुमार अजय होंगे अब चूरू के पीआरओ

पाली से स्थानांतरित होकर आये कुमार अजय ने शुक्रवार को चुरू के जिला सूचना एवं जनसंर्पक अधिकारी के पद पर र्कायभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि चूरू में एपीआरओ रह चुके कुमार अजय इससे पूर्व बतौर पीआरओ सीकर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, पाली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिले के गांव घांघू के मूल निवासी कुमार अजय राजस्थानी के र्चचित लेखक हैं और साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। इस दौरान जिले के पत्रकारों की ओर से पीआरओ कुमार अजय का अभिनंदन किया। इस मौके पर पत्रकारों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना की।