Posted inGeneral News

कुश्ती मे आसपास के पहलवानों ने दिखाया दम खम

बाबा उमदसिंह का वार्षिक मेला

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा उमद सिंह के दरबार पर मेले का आयोजन व कुश्ती का आयोजन किया गया। महिलाओं द्वारा बच्चों के जात-जडुले भी उतारे गए। बाबा के दरबार में सभी ने माथा टेककर मन्नत मांगी। मेले में ग्राम पंचायत द्वारा 100 रु से लेकर 21000 रु तक कुश्ती करवाई गई। जिसमे आसपास के पहलवान व हरियाणा, यूपी, पंजाब आदि के पहलवानों ने भी कुश्ती में हिस्सा लेकर दांव पेच दिखाए।