Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कुतुबपुरा मे धरना 48 वे दिन भी जारी

कुतुबपुरा मे आज ग्रामीणो का धरना 48 वे दिन भी जारी रहा। पिलानी के युवा नेता कविन्द्र बडगुर्जर का आमरण अनशन भी आज दूसरे दिन जारी रहा। चिडा़वा बीसीएमएचो सन्त कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचकर बडगुर्जर का मेडिकल चेक अप किया। मण्ड्रेला थानाधिकारी भी मण्ड्रेला चिकित्साधिकारी सहित मेडिकल टीम को लेकर पहुंचे और दुबारा चैक अप किया तथा रिपोर्ट आगे भेजी ।