Posted inGeneral News

लाडो को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिन्दौरी

बाला का बास गाँव में

बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को सफल बनाने व कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देने के लिए बाला का बास गाँव में रहने वाले ओमप्रकाश सैन ने बेटी रजनी कुमारी को घोड़ी पर बैठाकर डीजे पर बिन्दौरी निकाली जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने खुशी व्यक्त की। इस दैारान माता माया देवी, भाई दीपक सैन, कर सलाहकार महेन्द्र कुमावत, सुभाष प्रजापत व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।