Posted inGeneral News

लाडो को घोड़ी पर बिठाकर निकाली बिंदोरी

सरकार के निर्देशो का पालन करते हुए

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) कस्बे के वार्ड नंबर 4 में देर रात्रि को चिमनलाल महिचा ने अपनी पुत्री मधु को घोड़ी पर बिठाकर डीजे के साथ बिंदोरी निकाल कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर लाडो के भाई विक्की महिचा ने बताया इस संस्कारों से परिपूर्ण बेटी दो घर का मान बढ़ाती है, इसलिए बेटा और बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। इसी परंपरा के चलते लाडो मधु को घोड़ी पर बिठाकर डीजे की धुन में बिंदोरी निकाली इस अवसर पर चिमनलाल महिचा, महेंद्र निरंकारी, अनिल हंसराज, सुरेश परसोत्तम, बबलू, नरेंद्र, लालचंद महेचा मौजूद रहे।