Posted inGeneral News

लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी फतेहपुर के बाजार रहे पूर्णतया बंद

बैंक में जरूरी कार्य हेतु अंदर प्रवेश करने दिया

फतेहपुर शेखावाटी (बाबूलाल सैनी) फतेहपुर में बढ़ते हुए कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए प्रशासन ने शहर के मुख्य बाजारों को जिसमें आसाराम जी के मंदिर से लेकर सिकरिया चौराहा, मुख्य बाजार, गोयंका गोदाम से होते हुए पुराने सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट, आसाराम जी के मंदिर सकरी गली को जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित किया था तथा धारा 144 भी लगाई गई है, जिसके मद्देनजर मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी इन इलाकों में लोगों के प्रतिष्ठान पूर्णतया से बंद रहे तो वही कई जगह पुलिस ने बैरिकेट्स भी किए। जगह-जगह पुलिस के जवान खड़े नजर आए प्रशासन के आगामी आदेश तक बाजार बंद रहेंगे।