Posted inGeneral News

लक्ष्मणगढ़ से सैनी समाज के लाल का क्रिकेट में धमाल

मजदूर का बेटा खेलेगा अब राजस्थान क्रिकेट टीम की ओर से

सीकर, (शंकर कटारिया) राजस्थान क्रिकेट के इतिहास में सीकर जिले का दूसरा व लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड का एकमात्र खिलाड़ी बनने का गौरव किया हासिल, रचा इतिहास बनाया कीर्तिमान, राजस्थान टीम में जिले का दूसरा खिलाड़ी है जो खेलेगा रणजी टीम मे, बनाया राजस्थान की क्रिकेट टीम मे स्थान। सैनी समाज का पहला युवक जिसने क्रिकेट मे बनाई राजस्थान मे अपनी अलग पहचान। लक्ष्मणगढ़ के वार्ड़ 19 निवासी राम निवास (राकसिया) सैनी के सुपुत्र राजकुमार सैनी का राजस्थान क्रिकेट टीम (रणजी) मे हुआ चयन। राजकुमार सैनी शेखावाटी का दूसरा व लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड का एक मात्र खिलाड़ी है जो क्रिकेट जगत की प्रतिष्टित रणजी ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा। राजस्थान क्रिकेट टीम मे चयन होने पर प्रशंसको ने प्रसन्नता जताई है, उत्साहित युवाओं ने आतिशबाजी की, मिठाई बांटी तथा चयनकर्ताओ, आरसीए पदाधिकारियो, राजस्थान क्रिकेट एशोशियशन के पूर्व सचिव सुभाष जोशी, आरसीए के कोषाध्यक्ष केके निमावत व सीकर जिला क्रिकेट एसोसियशन के जिला उपाध्यक्ष पत्रकार बाबूलाल सैनी के प्रति आभार जताया। लम्बे संघर्ष व कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। अब तक 19 वर्षीय, 23 वर्षीय राजस्थान क्रिकेट टीम के अलावा आधा दर्जन बार काल्विन सहित राजस्थान क्रिकेट अन्य प्रारूपो का प्रतिनिधत्व किया है। पिछले 10 वर्षो से जयपुर मे रहकर क्रिकेट एकेड़मी मे कड़ी मेहनत के साथ तैयारी की है।