Posted inGeneral News

लक्ष्य और क्वालिटी की हो विशेष मॉनिटरिंग- जिला कलेक्टर

20 सूत्री कार्यक्रम की द्विस्तरीय समिति की बैठक का आयोजन

झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्टे्रट सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम की द्विस्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित कार्य के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पालना करने के साथ साथ कार्य की क्वालिटी की विशेष मॉनिटरिंग की जाए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्य की प्रभावी प्लानिंग करें, ताकि आमजन को उसका फायदा मिल सकें। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान मनरेगा, एनआरएलएम, एसएचजी, एनएफएसए, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरडीडब्लूपी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, आईसीडीएस स्कीम, पौधारोपण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित कई योजनाओं एवं अभियानों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को इनमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने कई आंगनबाडी केन्द्रों पर पानी कनेक्शन नहीं होने की समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत करवाया, जिस पर जिला कलेक्टर ने इसके समाधान जल्द करने की बात कही। बैठक में सीईओ रामनिवास जाट, सीपीओ वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।