Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लाम्बी अहिर में विधायक श्रवण कुमार का नागरिक अभिनंदन

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] उपखण्ड के लाम्बी अहिर गांव में सूरजगढ विधायक श्रवण कुमार का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसी सदस्य बलबीर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण कुमार ने मंच पर पहुचते ही हाथ हिलाकर ग्रामीणो का अभिवादन किया। विशिष्ट अतिथि में पुर्व प्रधान हरिकिशन यादव, मानसिंह सहारण थे। विधायक श्रवण कुमार ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैने बिचोलिया प्रथा खत्म की है। कोई भी व्यक्ति सीधा मुझसे अपनी समस्या साझा करता है। इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने मंच को सम्बोधित किया। इस मौके पर कुहाडवास सरपंच कामराज, बुहाना सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश तंवर, झांझा सरपंच महिपाल, मनफुल डैला, आकाश चैधरी, रामनिवास दौराता डुमोली, नौरंग डुमोली, सिंघाना सरपंच प्रतिनिधि अशोक नायक, पवन अग्रवाल, जगदीस प्रसाद, विजेन्द्र लाम्बी, विरेन्द्र, राजकुमार राठी, मुकेश रांगेय, नवीन पंवार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।