Posted inGeneral News

लाटा को किया जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच जोधपुर का अध्यक्ष नियुक्त

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर

सरदारशहर, राज्य सरकार ने आदेश जारी कर स्थानीय निवासी एवं सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश डॉ. श्यामसुन्दर लाटा को जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच, जोधपुर में अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। डॉ. लाटा की यह नियुक्ति पांच वर्ष की अवधि के लिए की गई है। इस नियुक्ति पर इन्हें सेवानिवृत्ति के समय मिल रहे सभी परिलाभ, वेतन, भते देय होंगे। उल्लेखनीय है कि न्यायिक सेवा में प्रवेश से पूर्व लाटा उपभोक्ता-हितों के संरक्षण के लिए काफी प्रयासरत रहे हैं। चूरू जिले में उपभोक्ता संरक्षण मंच की स्थापना के समय जिले में उपभोक्ता मामलों के प्रमुख अधिवक्ता रहे हैं तथा उस समय चर्चित अनेक मामलों में उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। डा. लाटा की नियुक्ति पर शहर में हर्ष का माहौल हो गया है।