Posted inGeneral News

झुंझुनूं में सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक

Dead cattle lying in open, stray dogs around, officials inspecting site

झुंझुनूं देश और प्रदेश में आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए झुंझुनूं जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इसमें जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा सभी कर्मचारियों की छुट्टियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

केवल आपात स्थिति में ही छुट्टी संभव

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रामावतार मीणा द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि,

विशेष अत्यावश्यक अथवा आपातकालीन स्थिति में ही अवकाश की अनुमति दी जाएगी।

मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक

सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय में ही मौजूद रहना अनिवार्य किया गया है। मुख्यालय छोड़ने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।

उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई

आदेश में यह भी कहा गया है,

निर्देशों की कठोरता से अक्षरशः पालना की जाए, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा और प्रशासन के सभी विभागों को इसकी प्रति जारी कर दी गई है।