Posted inGeneral News

लियो क्लब सीकर जरूरतमंद को दे रहा है राशन किट

आर्थिक रूप से असक्षम व असहाय लोगो के लिए

सीकर, लियो क्लब सीकर द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एक अहम फैसला लिया गया। आई.पी. डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो सज्जन अग्रवाल ने बताया देश में आज इस विकट संकट की घड़ी में सभी को 21 दिन तक लॉकडाउन रहने का आदेश दिया गया है। जिसको देखते हुए रोज कमाकर खाने वालों के लिए एक विकट संकट आया है जो आर्थिक रूप से असक्षम व असहाय है उनके लिए 1 सप्ताह का राशन किट लियो क्लब सीकर जहां तक मुमकिन होगा प्रशासन की सहमति से पहुंचाएगा। उसके लिए लियो क्लब सीकर द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई है जिसमें लियो अखिलेश कौशिक व लियो रोहन अग्रवाल व अन्य क्लब सदस्य अपना पूरा सहयोग देंगे। इस नेक कार्य के लिए सभी लायंस व लियो प्रांत 3233ई-1 एवं लियो परिवार के सदस्य अपनी इच्छा से सहयोग राशि दे रहे है। साथ ही अन्य भामाशाहों से भी आग्रह है क्लब के नेक कार्य में अपना अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें ताकि यह राशन किट अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके। क्लब अध्यक्ष मेघा अग्रवाल ने बताया क्लब का एक ही लक्ष्य रहेगा जहां तक मुमकिन हुआ कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रहे जिसके लिए क्लब हर संभव प्रयास करेगा व पूरी सावधानी के साथ क्लब मेंबर अपना दायित्व निभाएंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रांतीय अध्यक्ष लियो अनीश खान, लियो जितेंद्र खेतान, लियो प्रियंका शर्मा, क्लब सचिव लियो शुभश्री गुप्ता, लियो अभिषेक तिवारी आदि सदस्य रहे। सीकर शहर वासियों से निवेदन है अपने आसपास अगर आपको कोई भी असक्षम व असहाय परिवार आपको नजर आता है तो उनकी मदद के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9530289997, 9667535107