Posted inGeneral News

लायन क्लब चूरू ने स्वतंत्रता दिवस पर किया झण्डारोहण

मणकसास के जयसिंह मीणा

लाॅर्डस् इन्टरनेशन स्कूल में

चूरू, [दीपक सैनी ]लायंस क्लब चूरू ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाॅर्डस् इन्टरनेशन स्कूल में झण्डारोहण किया ।क्लब अध्यक्ष लायन सुनील रंजन टकणेत ने बताया कि लायन्स क्लब, चूरू ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाॅड्र्स इन्टरनेशनल स्कूल में क्लब के रीजन चेयरपर्सन लायन बालकिशन राजगढ़िया द्वारा प्रदीप लहरी एवं प्रमोद सगतानी के सानिध्य में झण्डारोहण किया गया । इस अवसर शैलेन्द्र माथुर, विनोद शर्मा, संजय कस्वां, चन्द्रप्रकाश खत्री, मनोज जांगिड़, राजीव चाहर, आबिद खान, संजीव वर्मा, डाॅ. कमल वशिष्ठ, मुकुल सिगतिया, नन्दलाल सहारण, अनुराग शर्मा, दीनदयाल सैनी आदि उपस्थित थे ।