Posted inGeneral News

लायन्स क्लब रतनगढ वेस्ट द्वारा लगाये गए पौधे

श्रीमती केशरी देवी लोहिया कन्या महाविद्यालय में

रतनगढ़ [सुभाष प्रजापत]लायन्स क्लब रतनगढ वेस्ट, श्रीमती केशरी देवी लोहिया कन्या महाविद्यालय में लॉयन पवन पचलंगिया कि प्रेरणा से शेरु बाई की पुण्य स्मृति मे भामाशाह दीनदयाल, संदीप कुमार पचलन्गीया व पचलन्गीया परिवार के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कथाकार श्री मनु श्री जी महाराज ने क्लब परिवार को इस नेक कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय प्राचार्य विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्य में वृक्षारोपण सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। क्लब अध्यक्ष जय कुमार शर्मा ने भामाशाह का आभार प्रकट किया। इस मौके पर क्लब सचिव संजय कटारिया, जॉन चेयर पर्सन प्रदीप धर्ड, भीमराज प्रजापत, सुधीर कुमार, नीरज शर्मा, निर्मल हरितवाल, मनोज पचलन्गीया, दिलिप पचलन्गीया व महाविद्यालय के सहायक आचार्य जगदीश प्रसाद, रजनी शर्मा, दिलिप सरेडिया, बिरदीचन्द दुलड, शारदा सिहाग, गौरव शर्मा, ओम प्रकाश, प्रदीप कुमार, बजरंग लाल उपस्थित थे।