Posted inGeneral News

लायंस क्लब सीकर कल्याण ने लगाए वाहन रिफ्लेक्टर

बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए

सीकर, रात के समय वाहनों पर रिफ्लेक्टर ना होने की वजह से बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए लायंस क्लब सीकर कल्याण द्वारा सांवली बायपास सर्किल पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया गया । प्रोजेक्ट चेयर पर्सन लायन अनूप सैनी ने बताया कि इस अवसर पर ट्रैक्टर, टेंपो, ट्रक सहित अनेक तरह के 50 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन नरेश प्रधान, लायन अरविंद माथुर, संजय नायक सहित अनेक साथी उपस्थित रहे ।