Posted inGeneral News

लॉक डाउन का पालन कर ले रहे राशन

वार्ड नं 1 स्थित राशन की दुकान पर

सूरजगढ़,[के के गांधी] एक तरफ जहां राशन की दुकानों पर उपभोक्ता लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंस की धज्ज्यिां उड़ा रहे है ऐसे में कस्बे के वार्ड नं 1 स्थित राशन की दुकान पर राशन डीलर संतोष कुमावत पूर्ण रूप से लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए उपभेक्ताओं को राशन वितरित कर रहे है। डीलर कुमावत ने दुकान के बाहर एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे बना रखे है जिनमें खड़े होकर उपभोक्ता अपनी बारी आने पर राशन ले रहे है। डीलर ने बताया की उपभोक्ता नियमों का पालन कर रहे है जो उनके और कस्बे के लिए फायदेमंद है।