Posted inGeneral News

लॉक डाउन के चलते सरपंच ने संभाली कमान

अजबपुरा गांव से निकलने वाले रानोली, पलसाना दोंनों मुख्य मार्गो को किया सील

रानोली,[राजेश कुमाव] पलसाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अजबपुरा बनी मॉडल विलेज सरपंच ने संभाला मोर्चा अजबपुरा सरपंच सोहन पटेल ने बताया गांव के 20 नौजवानों की टीम बनाकर अजबपुरा से जुड़ने वाले गांव रानोली, पलसाना दोनों गांवों सहित मुख्य मार्गों को जोडऩे वाले रास्तों को सील कर दिया। वहीं सरपंच ने बताया नाकाबंदी में लगे नौजवान लगातार 8-8 घंटे की 3 शिफ्टों में डयूटी कर रहें हैं। पूरे 24 घंटे नाकाबंदी पर सख्त नजर रखी जा रहीं हैं। किसी भी अनजान व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और न हीं गांव के लोगों को बाहर जाने दिया जा रहा है केवल अति आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी जा रही है। सरपंच की इस पहल पर सोमवार को सीकर एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश आर्य और रानोली थाना अधिकारी सीआई राजेश कुमार डूडी ने भी निरीक्षण किया और नाकाबंदी की इस पहल को सरपंच का बहुत ही सराहनीय कार्य बताया और साथ ही रानोली थाना सीआई ने नकाबंदी में लगे युवकों हिदायत दी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए और नकाबंदी को जारी रखने के आदेश दिए।