Posted inGeneral News

लॉक डाउन में 300 मास्क व सेनेटाइजर किये वितरित

आदर्श एजुकेशन संस्थान एन.जी.ओ.द्वारा

अजीतगढ़,[विमल इंदौरिया] वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा मास्क अनिवार्य किए जाने पर श्रीमाधोपुर क्षेत्र के मऊ, महरौली, अरनिया, भारणी सहित एक दर्जन गांवों में समाज सेवी संस्थान आदर्श एजुकेशन संस्थान एन.जी.ओ. के चेयरमैन के के यादव के नेतृत्व में 300 से अधिक मास्क वितरित कर कोरोना वायरस से बचाव का संदेश दिया गया । इस अवसर पर महरौली सरपंच प्रतिनिधि सुरेश झांझरिया, आदर्श ग्रुप NGO के उपाध्यक्ष कालूराम सैनी, लोकेश तंवर, सुरेंद्र कुमार सैनी, रामचंद्र सैनी ,कृष्ण कुमार सैनी उपस्थित थे। जिन्होंने सोशल डिस्टेंस रखकर मास्क वितरित किए साथ में महरौली के भामाशाह सुभाष काका व हेमराज स्वामी नव्य चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक मौजूद थे ।