Posted inGeneral News

लॉक डाउन में जरुरतमंदो को भोजन के पैकेट किए वितरित

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व सामाजिक कार्यकर्ताओं की निगरानी में

अजीतगढ़,[विमल इन्दौरिया] केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों के तहत अजीतगढ श्रीमाधोपुर क्षेत्र के जरुरतमंद परिवारों को आज रविवार को भी दोनों समय गर्म भोजन के पैकेट इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी श्रीमाधोपुर की टीम तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की निगरानी में वितरित किए । टीम 2-2 सदस्यों के संयुक्त दल बनाकर जरुरतमंद को चिन्हित करके आवश्यक वस्तु की जानकारी लेकर मदद मुहैया कराने की जिम्मेदारी दी गई है । टीम सोसाइटी के जिला सदस्य दिनेश शर्मा व विमल इंदोरिया, समाजसेवी डॉ सुनील गोयल, मुकेश मित्तल, रामगोपाल झाड़ली वाले ,सीताराम नागोलियां, विनोद लूनाका, प्रकाश नोताका ,उपेंद्र शर्मा ,जगदीश सैनी, किशन सिपुरिया व कमल झाड़ली वाले सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। कोरोना वायरस से बचाव व सावधानी बरतनी के लिए एक ऑडियो संदेश में लोगों को जागरुक किया जा रहा है।