Posted inGeneral News

लॉक डाउन में पेंटिंग बना रही है बच्चा पार्ट

न्यू इंडियन इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा प्रांजल गोदारा

सिंघाना, न्यू इंडियन इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा प्रांजल गोदारा जो 8 साल की है। लोक डाउन के चलते परिवारजनों ने उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई हुई है। ऐसे में उसका अधिकतर समय पेंटिंग, डांस, ऑनलाइन कक्षाएं सीखने में बीत रहा है। सुबह- शाम टीवी पर कार्टून , रामायण ,महाभारत देखने के लिए भी समय निकालती है। पढ़ने में उसे ड्राइंग करना खास पसंद है इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए वह रामदेव की योग क्रिया भी करती है। पेंसिल स्केच के माध्यम से वह गमले, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे इत्यादि के चित्र उकेर रही है।