Posted inGeneral News

लोग गन्दा पानी पिने को मजबूर

पलसाना कस्बें के कुमावतो के मोहल्ले में

पलसाना ,(राकेश कुमावत) कस्बें के कुमावतो के मोहल्ले में लोग गन्दा पानी पिने को मजबूर है। जलदाय विभाग द्वारा एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आता है वो भी कीचड़ भरा। लोगो का कहना है की इससे पहले भी नलों में गन्दा पानी आता था काफी बार जलदाय विभाग को इससे अवगत भी कराया गया किन्तु विभाग के कानो में जू तक नही रेंगती। अगर विभाग ने इसका समाधान नही किया तो महिलाये विभाग के ताला जड़ के धरने पे बैठने की चेतावनी दि है । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा कस्बे के लिए लगभग 400 करोड़ की पानी की योजना स्वीकृत हुई थी लेकिन उसका कार्य भी मंद गति से चल रहा है।