Posted inGeneral News

लोहरडा के युवाओं ने की अनूठी पहल

लोहार्गल जाने वाले रास्ते पर रखी जा रही है निगरानी

लॉक डाउन जारी रहने तक श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे लोहार्गल

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी है लोहरडा के पास लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत उर्फ जैकी व गांव के युवाओं के द्वारा बैरिक लगाकर बाहरी व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए सरपंच जैकी व युवा टीम की यह एक अनूठी पहल बताई जा रही है। लोहार्गल के युवा सरपंच जैकी ने बताया कि जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक श्रद्धालुओं के आने-जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। इस कार्य में स्थानीय युवा टीम का सरहनीय योगदान मिल रहा है।