Posted inGeneral News

लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक तैयारियां करें शुरू – जैन

जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाएं। जिले के किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव तैयारियों संबंधी बैठक के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियां अभी से शुरू की जाएं, जिससे जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ सके। चुनाव संबंधी विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन व निविदाएं आमंत्रित करने का कार्य समय पर कर लिया जाए। इस बात की मॉनिटरिंग की जाए कि क्या बीएलओ घर-घर जा रहे हैं व मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय पर बैठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से जोड़े जाएं। मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करवा लिया जाए, साथ ही यहां निर्धारित सुविधाओं की उपलब्धता की जांच करवा ली जाए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद सीईओ जेपी बुनकर, झुंझुनू उपखण्ड मजिस्टे्रट अलका विश्नोई सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।