Posted inGeneral News

लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ

नगरपालिका की ओर से

रतननगर(शंकर कटारिया) कस्बे में नगरपालिका कार्यालय के पीछे नगरपालिका की ओर से नवनिर्मित आश्रय स्थल एवं पुलिसथाने के पास निर्मित आधुनिक शौचालय का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया, पालिकाध्यक्ष हीनाबानो व चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी के कर कमलों से लोकार्पण किया गया।लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष हीनाबानो ने की। पालिकाध्यक्ष हीनाबानो ने कहा कि उक्त आश्रय स्थल का निर्माण कार्य नगरपालिका की ओर से नगरवासियों व श्रमिकों के उपयोगार्थ करवाया गया है। इस मौके पर मकसूद खान, पार्षद अफजल गहलोत मनोनित पार्षद में शरीफगौरी, मुमताज खान, सांवरमल मेघवाल व तेजकुमार, तेजाराम चायल तथा सेवादल कांग्रेस के जिला महासचिव राजकुमार सैन, मो. अब्दुल मजीद, साबिर शेख, रफीक खान, सुधीर शर्मा, विकास भाटिया, श्यामसुन्दर शर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन किरोडी़मल मीणा ने किया।