Posted inGeneral News

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को किया सम्मानित

शॉल ओढ़ाकर श्रीफल देकर किया उत्साहवर्धन

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पातलिया एवं भारत माता फाउंडेशन दिल्ली राजस्थान के प्रभारी विक्रम शर्मा के लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पत्रकार बंधुओं का शॉल ओढ़ाकर श्रीफल देकर उत्साहवर्धन किया। पत्रकार बंधुओं कोविड19 की प्रत्येक खबर अपनी जान जोखिम में डालकर आम जन तक पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर उनका सम्मान किया गया। सम्मान के अवसर पर कैलाश जस्सूका, गौतम अग्रवाल, सुरेश सोनी, अभिषेक मरोडिया, आशुतोष कुमावत, निलेश कुदाल, सुभाष जांगिड़ सहित कई लोग उपस्थित थे। सभी ने कोरोना वीरों की सलामती के लिए भगवान परशुराम से कामना की है।