Posted inGeneral News

मां की ममता एक बार फिर हुई शर्मसार

जन्म देने के छह घण्टे बाद ही छोड़ दिया अंधेरे में पेड़ के नीचे

रतनगढ़, क्षेत्र में मां की ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है। एक मां ने अपने नवजात को जन्म देने के महज छह घण्टे बाद ही उसे कड़ाके की इस सर्दी में रात के अंधेरे में पेड़ के नीचे छोड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार देर शाम एक महिला ने छह घंटे पूर्व जन्में बालक को राजकीय अस्पताल में पीपल गट्टे पर लावारिस अवस्था में छोडक़र चली गई। नवजात के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तथा अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। जिस पर पीएमओं राजेन्द्र गोड़, शिशुरोग विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे तथा नवजात के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों के अनुसार नवजात का वजन 3 किलो 160 ग्राम है तथा छह घंटे पूर्व ही किसी अस्पताल में उसका जन्म हुआ है। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस अज्ञात महिला की तलाश में जुट गई।