Posted inGeneral News

मां शारदे कलेक्सन शौरूम का भव्य शुभारंभ

कस्बे के मंडी रोड़ पर

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के मंडी रोड़ पर मां शारदे कलेक्शन शौरूम का भव्य शुभारंभ किया गया। मंगलवार को खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष सीताराम उरीकावाले ने फीता काटकर शौरूम का शुभारंभ किया। शौरूम संचालक संजय गोयल ने बताया कि कस्बे में लेडिज व गर्ल्स कपड़ों का एकमात्र शौरूम होगा जहां पर उचित कीमत पर सामान उपलब्ध होगा। इस मौके पर कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।