Posted inGeneral News

मध्यप्रदेश में दलित बच्चों की हत्या का मामला

हत्यारों को फांसी की सजा के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सूरजगढ़(के के गाँधी ) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में वाल्मिकी समाज के दो बच्चों की हत्या के मामले में डॉ. भीमराव अम्बेडकर समिति द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोनों बच्चों के हत्यारों को फांसी दिए जाने व पिडित परिवार को आर्थिक सहायता देने व सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। आज शुक्रवार को समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश सेवदा के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फांसी की सजा देने, परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी देने, परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग रखी। मामले के अनुसार करीब दो तीन हफ्ते पहले एमपी के शिवपुरी में दो दलित बच्चों की खुले में शौच करने पर हत्या कर दी थी। इस मौके पर मुकेश कुमार, महेन्द्र कुमार, नरेश सहित सदस्य मौजूद रहे।