Posted inGeneral News

झुंझुनू में मोहर्रम के पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया

झुंझुनूं, जिले में 9 अगस्त को मोहर्रम का त्योहार मनाया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले में इस पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर 8 अगस्त से 9 अगस्त (मोहर्रम समाप्ति तक) के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त मजिस्ट्रेटगण अपने-अपने नियुक्त स्थानों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित उप खण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के लिए समग्र रूप से प्रभारी मजिस्ट्रेट रहेगें । उपखण्ड मजिस्ट्रेट झुंझुनू कस्बा झुंझुनूं में मोहर्रम जुलूस के साथ-साथ रह कर कानून एवं शांति व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था बनाये रखे जाना सुनिश्चित करेंगे। अति. जिला मजिस्ट्रेट, झुंझुनू रामस्त जिला क्षेत्र के लिए समग्र रूप से प्रभारी मजिस्ट्रेट रहेगें । रिर्जव अधिकारी उपखण्ड अधिकारी झुंझुनूं के सम्पर्क में रहेंगे एवं उनके निर्देशन में कार्य करेंगे।