Posted inGeneral News

महनसर ग्राम पंचायत कार्यो की लोकपाल शर्मा ने की जांच

गंभीर अनियमितताएं पाई गई

लोकपाल बी.के. शर्मा ने बताया कि उन्हें अलसीसर पंचायत समिति की महनसर ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये विकास कार्यों में हीरालाल सैनी से भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई। लोकपाल शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत पदाधिकारी, तकनीकी सहायक एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में जब दस्तावेजों की जांच की तो अनेक गंभीर अनियमितताएं पाई गई। इसके तहत कैश बुक अपूर्ण, स्थाई परिसम्पति रजिस्टर अपूर्ण, रजिस्टर में सामग्री राशि का भुगतान का इन्द्राज नहीं था व विगत दो वर्षो से सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा (6माही) बिना कोरम के नगण्य उपस्थिति में सम्पन्न कराई गई। लोकपाल ने बताया कि प्रकरण में सघन जांच की जा रही है।