Posted inGeneral News

महाराव शेखाजी की पुण्यतिथि कल मनाई जाएगी

शेखावाटी के संस्थापक

झुंझुनूं,शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखाजी की पुण्यतिथि अक्षय तृतीया मंगलवार को दोपहर सवा बारह बजे श्री शार्दुल कॉलोनी में मनाई जाएगी। महाराव शेखा संस्थान के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह नांद ने कहा कि जिले के सभी तहसील संयोजक अपने-अपने तहसील स्तर पर महाराव शेखाजी की पुण्यतिथि मना रहे हैं।