Posted inGeneral News

महात्मा फुले सावित्रीबाई फुले लाइब्रेरी का उद्घाटन कल

सैनी छात्रावास नवलगढ में

चिराना(मुकेश सैनी) महात्मा फुले ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष डॉक्टर विनोद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनी समाज संस्था नवलगढ द्वारा सैनी छात्रावास नवलगढ में सीसी टीवी कैमरे युक्त समाज के विद्यार्थियों के लिए महात्मा फूले और सावित्री बाई फूले 2 लाइब्रेरी का उद्घाटन समारोह कल मंगलवार को प्रातः11 बजे सैनी छात्रावास परिसर में किया जा रहा हैे ।