Posted inGeneral News

महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल मे मनाया गया पर्यावरण दिवस

ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण पर प्रभाव था । प्रतियोगिता समन्वयक अक्षय सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में अनेकों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।निर्णायक मंडल में महात्मा गांधी कॉलेज प्राचार्य डॉ. वी.के. सैनी के निर्देशन में मंडल सदस्य कॉलेज व्याख्याता सरदारमल यादव, विजेंद्र पूनिया ,वीरेंद्र कुमार यादव एवं कमला निठारवाल द्वारा निम्न परिणाम घोषित किया गया। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निदेशक मोहर सिंह खर्रा द्वारा बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना कीl सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।