Posted inGeneral News

महात्मा गांधी नरेगा में अब कार्य करने का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक

लॉक डाउन एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए

झुंझुनूं, जिले में कोरोना के चलते लॉक डाउन एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना का राज्य सरकार द्वारा कार्य समय को परिवर्तित किया गया है। जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने बताया कि सुबह 6 बजे से दोपहर1 बजे तक नरेगा कार्य किए जाएंगे। सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने, नरेगा कार्यस्थल पर मेट व श्रमिकों को मास्क पहनकर आने और बार-बार साबुन से हाथ धोने के निर्देशों की पालना करना अनिवार्य होगा। मैट को साबुन, मास्क तथा सेनिटाइजर ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाए जायेंगे। जो परिवार अगले 2 महीनों में ही 100 दिन पूरा कर लेंगे, उन्हें श्रमिक कार्ड दिये जाकर सरकार की अन्य योजनाओं से प्राथमिकता से लाभान्वित किया जायेगा। यदि कोई श्रमिक एक बजे से पहले ही अपनी टास्क (दिया गया काम) पूरी कर लेता है तो काम की नपती करवाकर (समय से पहले) 11 बजे तक अपने घर जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत श्रमिकों की मजदूरी 199 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 220 रूपये प्रतिदिन की गई है। वहीं मैट और कारीगर की मजदूरी 213 रूपये से बढ़ाकर 235 रूपये प्रतिदिन की गई है।