Posted inGeneral News

महिला सशक्तिकरण यात्रा सीकर पहुंची

चेन्नई की सुश्री राजलक्ष्मी मांडा महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं को प्रेरित करने के लिए युवा-महिला शक्ति यात्रा का आयोजन कर रही है जिसमें सम्पूर्ण यात्रा मोटसाईकिल पर कर रही और मुख्य शहरों में ट्रक को बाजार में खींच कर प्रदर्शन कर रही है। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा ने बताया सीकर आने पर बजरंग काटा के पास राजलक्ष्मी मांडा ने काफी दूरी तक रस्सी से ट्रक को खिंचा तो देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला व युवा मोर्चा ने माला व गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया। शर्मा ने बताया कि राजलक्ष्मी का एक ही लक्ष्य हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना।