Posted inGeneral News

मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया

सूरजगढ़ उपखंड के 33 केवी जीएसएस जीणी उप चौकी पर

सूरजगढ़, अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ(भामस) ने मंगलवार को सूरजगढ़ उपखंड के 33 केवी जीएसएस जीणी उप चौकी पर भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान फीडर में पौधारोपण किया गया। समारोह की अध्यक्षता शिव कुमार शर्मा ने की भामस के जिला उपाध्यक्ष संदीप धाभाई ने निगम के निजीकरण, बिजली विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं व विभाग में आए दिन होने वाले हादसों के बारे में चर्चा की। इस मौके पर कमल किशोर, मनोज चौमाल, राजेश लुहार, किशोरी लाल, धुकलराम, संदीप कुल्हरी समेत कर्मचारी मौजूद रहे।