Posted inGeneral News

मजदूरों के चेहरे पर लौटी रौनक

प्रशासन ने 618 प्रवासी मजदूरों को भेजा घर

सूरजगढ़[के के गांधी] पिछले दो महिने से लॉक डाउन में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए 15 बसों में सूरजगढ़ उपखंड कार्यालय से एसडीएम अभिलाषा, तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब सतीश रॉव, नीरजा यादव, एएसआई नरेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सभी मजदूरों को झुंझुनूं रेलवे स्टेशन तक छोडा जाएगा जहां से रात दस बजे जाने वाली ट्रेन से अपने घर पहुंचेंगे।
सभी मजदूरों का करवाया मेडिकल चैकअप – प्रशासन ने सभी रजिस्टर्ड मजदूरों का मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल चैकअप करवाया गया। सभी मजदूरों को उनकी रिपोर्ट देकर बसों में सवार कर झुंझुनूं पहुंचाया गया।
जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा किए गए भोजन पैकेट वितरित – सामाजिक संगठन जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा सभी यात्रियों को खाना खिलाया गया व रास्ते के लिए सभी को खाने के पैकेट पानी की बोतल व मास्क वितरित किए। जीवन ज्योति रक्षा समिति पिछले दो महीने से गरीब मजदूर व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रही है। इसी दौरान समिति ने 10 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया था जिसमें 322 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। सूरजगढ़ जन सतर्कता समिति द्वारा सब को चने, बिस्किट व सिनेटाइजर वितरित किए प्रशासन ने यूपी के बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, रामपुर सहित अमरोहा जिलों के करीब 600 प्रवासी मजदूरों को रवाना किया। एसडीएम के नेतृत्व में इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय गोयल सहित समाजिक संगठन जीवन ज्योति रक्षा समिति अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा, संचालक अशोक जांगिड़, संयोजक बलवान भास्कर, सचिव सज्जन वर्मा, एडवोकेट प्रदीप मान, धर्मेन्द्र कुमावत, सुरेन्द्र गुप्ता, उपाध्य्क्ष संजय बिलोटिया, रविन्द्र सांगवान, संदीप ड्रोलिया, भुवनेश, विशाल, बलबीर कुमावत, सदस्य रहे मौजूद।