Posted inGeneral News

मजदूरों को बांटी राशन सामग्री

ग्राम भोजपुर मे

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] ग्राम भोजपुर मे गरीब एवं मजदूर लोगों को राहुल गांधी विचार मंच राष्ट्रीय सचिव दीपक कुमार चोटिया टीम एवं युवा साथी कमलेश अग्रवाल द्वारा 70 लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें गेहूं, तेल, दाल, नमक, आटा, मिर्च सामग्री वितरित की गई। कांग्रेस नेता दीपक कुमार चोटिया ने बताया कि हमारी यह मुहिम अगले 1 महीने तक चलती रहेगी और क्षेत्र के किसी भी मजदूर लोगों को खाद्य सामग्री के लिए परेशान होने नहीं दिया जाएगा उनकी हर संभव मदद की जाएगी। हर व्यक्ति को सामग्री -10 किलो गेहूं कट्टा, 1 किलो दाल,1 किलो तेल, 1 किलो नमक, चीनी आदि दी गई।