Posted inGeneral News

माखर पंचायत में सार्वजनिक नलकूप का शिलान्यास

माखर पंचायत स्थित वसंत विहार कॉलोनी में सरपंच बंटेश देवी द्वारा सार्वजनिक नलकूप का शिलान्यास किया गया। कॉलोनी वासियों की भाग दौड़ रंग लाई। काॅलोनी वासी जुलाई माह में अपनी समस्या लेकर विधायक बृजेन्द्र ओला के पास लेकर गये। इस नलकूप के निर्माण में विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला ने योगदान किया। जिसमें सरपंच पति सतवीर, युवा नेता कृष्णा सांखला, सुभाष सैनी रतनशहर, सज्जन सैनी, कुरड़ाराम सैनी, रामजी लाल सैनी, अमरसिंह योगी, लालचंद सैनी,नाहर सिंह, भंवर खान, माडू सैनी, आसिफ खान, प्रदीप सैनी, विनोद सांखला, कपिल शर्मा, कैलाश सैनी, कपिल सांखला, बृजलाल सैनी, छाजू सैनी, विनोद कुमावत, मेजर खान तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि कॉलोनी वासी पिछले 3-4 वर्षों से पानी की समस्या से परेशान थे।