Posted inGeneral News

मलसीसर में मेमोरियल हॉल का उद्धघाटन

कस्बे में अपने पिता हाजी अब्दुल गफुर की यादगार को हमेशा-हमेशा के लिए जिन्दा रखने के लिए सिरोहा परिवार की ओर से मेमोरियल हॉल भवन समाज के लोगों के लिए भवन निर्माण कर एक मिसाल कायम की है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अथिति जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, अनवर अहमद चौहान डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज जोधपुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिस्मिल्लाह चौहान ग्राम पंचायत मलसीसर ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौलाना महमूद लक्ष्मणगढ़, उपखण्ड मजिस्ट्रेट संगीता मीणा थे। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान शरीफ से की गई व सिरोहा परिवार की ओर से खालिद सिरोहा ने आये हुए मेहमानो का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने अपने पिता की सोच को सलाम करते हुए समाज के अन्य लोगो को जन्मभूमि व जननी दोनों की सेवा की बात कही। उन्होंने अपने पिता के विचारो को याद रखते हुए कौम व समाज के लोगो के लिए भवन निर्माण करवाया। इस ऐतिहासिक अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर, साफा ओढ़ाकर व यादगार चिह्न भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने सिरोहा परिवार द्वारा किये गए इस कार्य को बेहतरीन बताते हुए सिरोहा परिवार का आभार जताया व इस अवसर पर गेस्ट हाउस परिसर को हरा भरा बनाने का विचार रखते हुए अतिथियों ने पौधरोपण किया।