Posted inGeneral News

ममता भूपेश ने सालासर में किए बालाजी महाराज के दर्शन

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद ममता भूपेश श्रीबालाजी गौशाला संस्थान मे गौमाता को गुड़ व हरा चारा खिलाकर गौमाता की पूजा कर आर्शीवाद लिया। गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने सभी को दुपट्टा औढाकर व गौमाता की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर नागरमल पुजारी, बेगाराम ढाका, गजानन्द शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, चुन्नीलाल जाट, मदनलाल जाट सहित अनेक गौसेवक उपस्थित रहे।