Posted inGeneral News

ममता को ब्रांड फेस चैप्टर 4 अवार्ड से किया सम्मानित

किड्स फैशन शो में देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से किड्स मॉडल्स ने भाग लिया

झुंझुनू, मानसरोवर में नेशनल लेवल किड्स फैशन शो ‘इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप्टर 4’ का आयोजन किया गया. जिसमें झुंझुनू जिले से ममता कालेर गांव चौराडी आधुनिक ने हिस्सा लिया। जहां पर ममता को ब्रांड फेस चैप्टर 4 का अवार्ड देकर डायरेक्टर अनूप चौधरी ने सम्मानित किया। किड्स फैशन शो में देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से किड्स मॉडल्स ने भाग लिया। नेशनल लेवल किड्स फैशन शो में देशभर के किड्स मॉडल्स ने अपना टैलेंट दिखाया। 20 से भी ज्यादा शहरों से आए 100 से अधिक किड्स मॉडल्स ने रैंप वॉक करके मन मोह लिया।