Posted inGeneral News

मनाई स्वर्गीय पायलट की पुण्यतिथि

रींगस में प्रेरणा दिवस के रूप में

रींगस(अरविन्द कुमार) कस्बे के भैरु बाबा मंदिर में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 20वीं पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई।इंटक जिलाध्यक्ष रणवीर लाखनी, पार्षद खेमराज धाबाई, ग्यारसी लाल गुर्जर आदि ने स्वर्गीय पायलट के छाया चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर पायलट को जननायक, किसान हितेषी, सर्वदलीय नेता व मजदूरों का मसीहा बताया। सभी उपस्थित लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण करके स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर फूलचंद गुर्जर, कांग्रेस नेता कैलाश कुमावत, मामराज गुर्जर, गिरधारी लाल, महावीर प्रसाद गुर्जर, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।