मंडावा विधानसभा से बसपा के अनवार खान कल करेंगे नामांकन दाखिल

मंडावा विधानसभा से बसपा सीट के प्रत्याशी अनवार खान शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे। बसपा से प्रत्सासी अनवार खान शनिवार को मलसीसर एसडीएम ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जानकारी देते हुए अनवार खान ने बताया कि नामांकन दाखिल से पहले टमकोर रोड़ कैरियर गेस्ट हाउस से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी। उसके बाद एसडीएम ऑफिस में नामांकन भरा जाएगा।