Posted inGeneral News

मंडावरा में शहीदो को दी श्रद्धांजलि

लद्दाख के गालवन हमले में हुए जवानो को

मंडावरा (झाबरमल शर्मा) ग्राम में रूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में लद्दाख के गालवन हमले में हुए जवान शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीदो को नमन करते हुए चाइनीज़ सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सक्ति सिंह, भवानी, सुरेंद्र, रामसिंह , मुकेश, सुभाष, विकाश, रामकरण, प्रदीप आदि मौजूद थे।