मांकडो का लाडला कोरोना मरीजों की कर रहा सेवा

फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर में

बुहाना,[सुरेन्द्र डैला] बुहाना उपखंड के मांकडो के नरेंद्र कुमार मरोड़या पुत्र सतवीर सिंह मरोड़या नर्सिंग स्टाफ फोर्टिस हॉस्पिटल, जयपुर के अंदर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। जब से देश में कोरोना वायरस का प्रकोप हुआ है तब से नरेश अपना फर्ज फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर में मरीजों के बीच उनकी सेवा कर निभा रहे हैं। उनके पिता सतवीर सिंह ने बताया कि जब भी नरेश से बात होती है उन्हें घर पर आने के लिए बोला जाता है तब नरेश का जवाब मिलता है कि मरीजों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। अब देश के सामने कोरोना वायरस सबसे बड़ी समस्या है। इस समय में डॉक्टरों का धर्म मरीजों की सेवा कर उन्हें स्वस्थ करना ही है। उसी के चलते हमारा पूरा दिन हॉस्पिटल के अंदर मरीजों के बीच ही बीतता है और मरीजों की सेवा करने के कारण हमारा कर्तव्य पूरा हो रहा है।